Aadhaar card can now be made in post office and old updates

Featured National Top News

सरकारी कार्यो के तहत आधारकार्ड बनवाने अनिवार्य है और उसके तहत पुराने आधारकार्ड में अपडेट की सुविधा जल्दी होगी डाकघरो में इसके तहत डाकघरों में सुविधा का वित्सर्जन किया जायेगा |
सरकार के मुताबिक डाकघरो के कर्मचारियों को ट्रेनिग दी गई है | ट्रेनिंग का काम पूरा होते ही डाकघरो में आधारकार्ड बनवाने के लिए अलग काउंटर बनवाये जायेगे |उसके बाद ईमित्र-केन्द्रो में नहीं जाना पड़ेगा आप डाकघरो में ही बनवा सकते हो | इस सुविधा को लेकर स्थानीय तोर पर कई तैयारियां भी सुरु हो चुकी है | सर्किल मुख्यालयों से आदेश के दौरान डाक कर्मचारियों को प्रशिक्षण की सुविधा दी गई है एक विशेष काउंटर के तहत सेवा लोगो को मुहैया कराई गई है | बैंक और डाकघर में आधार कार्ड और पैन कार्ड भी अनिवार्यता खातों में हो गई है | ग्रामीण और सहरी लोगो को आधार पंजीयन के लिए परेशान न होना पड़े इस लिए सुविधाओं पर कार्य जारी है |
डाकघरो में सुविधा विस्तार भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने डाक विभाग को साथ लेकर चलने की योजना बनाई गई दूसरे क्षेत्रों में डाक नेटवर्क बेहतर है खास-तौर पर ग्रामीण इलाकों में उसको ध्यान में रखते हुए यह योजना सुरु की है डाकघर अधीक्षक गोपीलाल माली ने बताया की सेवा का लाभ हर किसी को मिल सके | इसके लिए तैयारिओं को मूर्त रूप देने का प्रयास किया गया है आधार पंजीयन से लेकर अपडेट करने का प्रशिक्षण डाक कर्मचारियों को दिलवाया जा रहा हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *