Delhi News

दिल्ली वासियों को बड़ा तोहफा

National Political Top News

20 हजार लीटर पानी मुफ्त, बिजली के दाम हुए आधे

नई दिल्ली । दिल्ली की आम आदमी पार्टी ( आप ) सरकार ने बुधवार को बिजली-पानी सस्ता करने का एलान कर दिया । दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेस के जरिए इसकी घोषणा की । सिसोदिया के मुताबित दिल्ली में 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले परिवारों को आधे दाम पर बिजली दी जाएगी । इसके अलावा दिल्ली के हर घर को हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त दिया जाएगा । लेकिन महीने में 20 हजार लीटर से ज्यादा पानी खर्च करने पर चार्ज लगाया जाएगा । बिजली और पानी पर छूट एक मार्च से लागू होगी ।

अब दिल्ली वासियों को एक मार्च से 0-200 यूनिट पर 2 रुपये प्रति यूनिट चुकाना होगा । 200 से 400 यूनिट तक बिजली बिल 2.98 रुपये प्रति यूनिट होगा । 400 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर पूरा बिल देना होगा । सिसोदिया ने कहा की मेरी दिल्ली वालों से अपील है की किफायत से बिजली खर्च करें ताकि बिजली का दाम आधा हो सके । दिल्ली के डिप्ट सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया की 36 लाख 6 हजार 428 परिवार बिजली के बिल आधे होने का फायदा उठाएगें, जो दिल्ली के कुल परिवारो का 90 फीसदी है । सिसोदिया ने बताया कि यह सब्सिडी सीएजी ऑडिट पूरा होने तक जारी रहेगी । पानी मुफ्त करने का फायदा करीब 18 लाख परिवारों को मिलेगा ।

इसके लिए सरकार को करीब 20 करोड़ रुपये महीने का अतिरित खर्च उठाना होगा । मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इससे पूर्व नियंत्रिक एंव महालेखा परीक्षक ( कैग ) शशिकांत शर्मा से मुलाकात की । दिल्ली सरकार ने सीएजी से राजधानी में बिजली कंपनियों का ऑडिट करने को कहा है । ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार ने इसके लिए कोई समय तय नहीं किया है । जैन के मुताबित सीएजी किसी भी वक्त किसी भी बिजली कंपनी का ऑडिट कर सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *