Joker Virus

एंड्रॉयड उपयोगकर्ता रहे Joker वायरस से सावधान

Top News

आजकल साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है। हैकर्स,नए-नए वायरस की हेल्प से टारगेट डिवाइस पर कण्ट्रोल करते है। ये वायरस अपने आप एंड्राइड डिवाइस में इनस्टॉल हो जाता है और यूजर का पर्सनल डाटा हैकर्स के पास चला जाता है।

इन दिनों Joker वायरस काफी चर्चा में है। Joker एंड्रॉयड डिवाइस पर अटैक करता है और ये गूगल प्ले स्टोर पर अपने आप को कई ऐप्स में हाईड करके रखा है।

Belgian Police ने इस वायरस को लेकर अलर्ट किया है। ये वायरस बिना किसी ऑथोराइजेशन के पेमेंट सर्विस को सब्सक्राइब कर सकता है। ये मैलेशियस प्रोग्राम 8 प्ले स्टोर ऐप में पाया गया था। ये 8 ऐप्स वहीं है जिसके बारे में Quick Heal Security Labs ने पिछले साल बताया था। एंड्रॉयड यूजर्स को इन ऐप्स को स्मार्टफोन से हटा देना चाहिए। इसे गूगल ने अपने स्टोर से हटा दिया था।

जोकर मैलवेयर Auxiliary Message, Element Scanner, Fast Magic SMS, Free CamScanner, Go Messages, Super Message, Super SMS, Travel Wallpapers ऐप्स में पाया गया है। Joker मैलवेयर काफी खतरनाक मैलवेयर है और ये एंड्रॉयड डिवाइस को लगातार टारगेट कर रहा है। इसे सबसे पहले 2017 में डिटेक्ट में पाया गया है। Quick Heal के रिसर्चर अनुसार Joker वायरस यूजर के डेटा को हासिल कर लेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *