बैशाखी पर्व किसानों के लिए एक बडा उत्सव है। गेंहू की फसल जब पक कर तैयार होती है तो उसकी बालियों की चमक से किसनों के चेहरों पर चमक आ जाती है। बैशाखी के मौके पर आज टिब्बी के पास एक खेत में गेंहू कटाई कर रहे मजदूरों के साथ शबनम गोदरा ने कुछ समय व्यत्ति किया। इन्हीं मेहनतकाशों के बहाए खुन पसीने से ही हमारी धरती सोना निकालती है। सभी को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं।