Indian Railway Sangaria.org

भारतीय रेल मंत्रालय ने रेलवे में निकाली 90,000 पदों पर बंपर भर्ती

Top News

जयपुरभारतीय रेल मंत्रालय ने रेलवे में सभी युवाओं के लिए शानदार और सुनहरा मौका निकला है। भारतीय रेल मंत्रालय ने रेलवे में बड़े पैमाने भर्तियां निकाली है। यह जानकारी रेल मंत्रालय ने एक बयान में दी थी। भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा कहा गया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं तथा ITI का प्रमाणपत्र है। रेल मंत्रालय ने रेलवे में लगभग 90 हजार पदों पर भर्तियां निकाली है। रेल मंत्रालय की ग्रुप सी में लेवल वन और दो की भर्तियों के लिए यह आज तक की सबसे बड़ी भर्ती है। इस भर्ती में लोको ड्राइवर और टेकनीशियन के अलावा वहीँ लेवल दो में फिटर, लोहार, क्रेन चालक और कारपेंटर तथा लेवल एक में गेटमैन, गैंगमैन, प्वाइंट मैन और सहायक के पद हैं। नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailwayrecruitment.in पर आप फार्म अप्लाई कर सकते है।

आवेदन की प्रक्रिया और अंतिम तिथि

रेल मंत्रालय ने इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं तथा आईटीआई का प्रमाणपत्र माँगा है। वहीँ ग्रुप सी लेवल टू के लिए आयु सीमा 18 से 28 रखी गई है और लेवल वन के लिए आयु सीमा 18 से 31 रखी गई है। लेवल एक के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2018 है। जबकि स्तर दो के लिए 12 मार्च, 2018 है। वहीँ समूह डी को ही समूह सी में लेवल वन कर दिया गया है। जिसमे 10वीं पास भी आवेदन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *