ABRY योजना के तहत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सरकार 2 साल तक कर्मचारी और नियोक्ता के हिस्से को भविष्य निधि में जमा करेगी। जो कर्मचारी EPFO के साथ 31 मार्च, 2022 तक रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उन्हें अगले दो साल तक सरकार की ओर से PF अंशदान का लाभ दिया जाएगा।
इस योजना में रजिस्ट्रशन की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 है। किसी कंपनी में नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के पीएफ का भुगतान सरकार करेगी। कंपनी की ओर से पीएफ में जाने वाली राशि का भुगतान भी सरकार की तरफ से ही किया जाएगा।
योजना ?
इस योजना के तहत सरकार 2 साल तक कर्मचारी और नियोक्ता के हिस्से को भविष्य निधि में जमा करेगी। इससे कंपनियों को भी ज्यादा संख्या में रोजगार देने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इस योजना का लाभ नौकरी लगने के बाद से 24 महीनों तक उठाया जा सकेगा। इसमें सरकार कर्मचारी के वेतन का 24 फीसदी अंशदान करेगी। 12 फीसदी कर्मचारी और 12 फीसदी नियोक्ता की तरफ से योगदान होगा।
योजना के लाभार्थी :
* योजना का लाभ उन्हीं कर्मचारियों को दिया जाएगा जिनका वेतन 15 हजार रुपये मासिक से कम होगा।
* वेतन 15 हजार मासिक की सीमा को पार करेगा, उनके PF खाते में सरकार की ओर से किया जाने वाला अंशदान बंद कर दिया जाएगा।
*जिस कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 1,000 से ज्यादा होगी, उसे भी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
72 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा :
करीब 71.8 लाख नए कर्मचारियों को लाभ मिलने का अनुमान है। इस योजना के तहत जो कर्मचारी EPFO के साथ 31 मार्च, 2022 तक रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उन्हें अगले दो साल तक सरकार की ओर से PF अंशदान का लाभ दिया जाएगा। यह योजना ऐसी कंपनियों के लिए लागू होगी, जिनका EPFO के साथ अक्टूबर, 2020 से पहले पंजीकरण हो चुका है।