नई दिल्ली । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में चौथा वनडे मैच खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज़ में पहला मैच जीता है। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 289 रन बनाये। भारत की तरफ से शिखर धवन ने शानदार 109 रन बनाये और विराट कोहली ने 75 रन बनाये। इस तरह भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 290 रन का लक्ष्य दिया। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर जब 43 पर एक विकेट था तब बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया। मैच देरी से शुरू होने के कारण डकवर्थ लुइस के तहत दक्षिण अफ्रीका को 28 ओवरों में 202 रनों का लक्ष्य दिया गया। जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 15 गेंद शेष रहते ही जीत लिया। इस सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका की ये पहली जीत थी। भारत भले ही इतिहास रचने से चूक गया लेकिन भारत के पास अभी और मौका है। भारत ने ये मैच हारकर भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में कई रिकॉर्ड बना दिए।
भारत ने मैच हरने के बाद भी कई रिकार्ड्स बनाये है –
दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम था जिन्होंने बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका में 627 रन बनाए थे। चौथे मैच के दौरान कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ दिया और उनसे आगे निकल गए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी की सूची में भी विराट कोहली 5वें नंबर पर आ गए हैं। विराट के वनडे क्रिकेट में कुल 9423 रन हो गए हैं। वहीँ भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन का 100वां वनडे मैच था इस मैच को धवन ने शतक बनाकर सेलिब्रेट किया। इसके साथ ही धवन ने कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 158 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।
पिंक ड्रेस में फिर दक्षिण अफ्रीका फिर रही विजयी–
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही सीरीज में चौथे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका पिंक ड्रेस में मैच खेलने उतरी। इसके पहले वो पांच बार पिंक ड्रेस में मैदान में उतर चुकी थी और अब तक दक्षिण अफ्रीका ने पिंक ड्रेस में खेलते हुए एक भी मैच नहीं हारा । अब तक दक्षिण अफ्रीका ने कुल 6 बार पिंक ड्रेस में मैच खेला है और वो सभी 6 मैच दक्षिण अफ्रीका ने ही जीते हैं।