South Afria vs Austrailia Sangaria.org

डरबन टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका की पारी 162 रनों पर सिमटी, स्टॉर्क ने लिए पांच विकेट

Sports

डरबन : दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है। जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 351 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 162 रनों पर समेट दिया। इसके साथ ही दिन का खेल समाप्त हो गया। यह टेस्ट किंग्समीड मैदान पर खेला जा रहा है। मिशेल स्टॉर्क (5/34) और नाथन लॉयन (3/50) की धाकड़ गेंदबाजी के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका को 162 रनों पर रोकने में सफल रहा ।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में बनाए गए 351 रनों के स्कोर के अनुसार दक्षिण अफ्रीका अभी तक 189 रन पीछे है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर पाया जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका 162 रनों पर सिमट गयी। अकेले अब्राहम डिविलियर्स ने ही सबसे अधिक 71 रन बनाए और नाबाद रहे। इनके अलावा डीन एल्गर (7), हाशिम अमला (0), अदेन मार्कराम (28), डिविलियर्स (32), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (15), थेयुनेस डे ब्रूने (6), क्विंटन डी कॉक (20), वर्नोन फिलेंडर (8) और कगीसो रबाडा (3) रन ही बना पाए। वहीँ गेंदबाजी में इस पारी में स्टॉर्क ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, लॉयन को तीन सफलताएं मिली। हाजलेवुड और कमिंस ने एक-एक विकेट हासिल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *