हनुमानगढ़ जिले की 21वीं जिला कलक्टर : रुक्मणि रियार
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के आदेशानुसार राजस्थान में आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। हनुमानगढ़ के कलेक्टर महोदय श्रीमान नथमल डिडेल जी का जयपुर में स्थानान्तरण करके उनकी जगह श्रीगंगानगर की जिला कलक्टर रुक्मणि रियार को नियुक्त किया गया है। रुक्मणि रियार हनुमानगढ़ की 21वीं कलक्टर बनी है । नथमल जी ने लगभग 19 महीने तक हनुमानगढ़ में अपनी जिम्मेदारी निभाई। नथमल जी को जयपुर में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में प्रबंध निदेशक का पद सौंपा गया हैं। सोमवार से दोनों अधिकारी नए दायित्व ग्रहण करेंगे।
रुक्मणि रियार पंजाब की 35 वर्षीय आईएएस अधिकारी हैं और उनके पति भी आईएएस अधिकारी हैं। वह इसी वर्ष जनवरी में श्रीगंगानगर में कलक्टर नियुक्त हुई थी।
हनुमानगढ़ जिले के अब तक के कलक्टर :
1 .श्रीराम दीक्षित
2 .विनोद कपूर
3. सियाराम मीणा
4. ललित मेहरा
5. जे.पी. चंदेलिया
6. शिखर अग्रवाल
7.आर.एन. आरविन्द
8. टी. रविकांत
9. श्रीमती मुग्धा सिन्हा
10. नवीन जैन
11 .डॉ. रवि कुमार
12. भानू प्रकाश अटरू
13. सुबीर कुमार
14. पी.सी. किशन
15. रामनिवास
16. ज्ञानाराम
17. डॉ. प्रकाश राजपुरोहित
18.दिनेश चंद जैन
19. जाकिर हुसैन
20.नथमल डिडेल
21. रुक्मणि रियार ( वर्तमान कलेक्टर )