Lumpy Skin Disease

मनुष्य पर कोरोना के कहर के बाद अब गौवंश लंपी महामारी की चपेट में, आंकड़ा 73 हजार के पार

Local News

लगातार कोरोना महामारी की दहशत में जी रही मानव प्रजाति के बाद अब गोवंश को भी लंपी महामारी के कहर से गुजरना पड़ रहा है। जिससे प्रतिदिन अनेकों गऊ माता को अपनी जान गवानी पड़ रही है।

आंकड़ों के अनुसार :
अब तक की रिपोर्ट के अनुसार 73 हजार गौ इस बीमारी से ग्रसित है। जिसके चलते 3105 गौवंश की मौत हो चुकी है।

हनुमानगढ़ जिले में लंपी का कहर :
हनुमानगढ़ जिले में लंपी वायरस का कहर अभी जारी है। पिछले 24 घंटे में 556 गौवंश लम्पी वायरस से संक्रमित मिले हैं।
3 हजार 105 गौवंश की मौत हो गई है।

पशुपालन विभाग सर्वे
सर्वे किया :5 लाख 58 हजार 943
संक्रमित :73 हजार 605
इलाज अधीन :9 हजार 382
स्वस्थ हुआ गौवंश : 41 हजार 203
मौत : 3 हजार 105

राज्य सरकार पर विपक्ष का हमला :
इन भयावह आंकड़ों को देखते हुए विपक्ष राज्य सरकार से जवाब मांग रही है । पीलीबंगा विधायक धर्मेंद्र मोची ने सरकार और पशुपालन विभाग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आंकड़े झूठे दिखाकर सरकार वाहवाही लूट रही है। बीजेपी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशील गोदारा ने कहा कि गांवों में गौवंश लंपी के शिकार हुए हैं, लेकिन सरकार इलाज करने के बजाय आंकड़े छिपाने में लगी हुई है। सरकार को अपनी इस लापरवाही का नतीजा चुनाव में भुगतना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *