PNB BANK

PNB में अकाउंट : फ्री मिलेगा 20 लाख

Local News Top News

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को एक नया ऑफर दे रहा है। जिसमे ग्राहक को पूरे 20 लाख रुपये का फायदा मिलेगा। ऑफर यह है कि अगर आप नौकरी करते हैं तो बैंक में पीएनबी माई सैलरी अकाउंट खाता खुलवाना होगा। बैंक की तरफ से कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी।

PNB से मिलेगी ये सुविधाएं :
अगर किसी ग्राहक के साथ व्यक्तिगत दुर्घटना हो जाती है तो बीमा के साथ ओवरड्राफ्ट और स्वीप सुविधा का लाभ भी मिलेगा।

कैसे मिलेगा 20 लाख का फायदा?
PNB इंश्‍योरेंस कवर समेत ,जीरो बैलेंस और जीरो क्‍वाटर्ली एवरेज बैलेंस की सुविधा वाले पीएनबी माई सैलरी अकाउंट खुलवाने पर 20 लाख रुपये का पर्सनल एक्‍सीडेंट कवर दिया जा रहा है।

4 कैटेगरी :
*10 हजार- 25 हजार मासिक सैलरी = ‘सिल्वर’ कैटेगिरी
*25001 – 75000 मासिक सैलरी ‘गोल्ड’ कैटेगिरी
*75001 – 150000 मासिक सैलरी ‘प्रीमियम’ कैटेगिरी
*150001 रुपये से अधिक मासिक सैलरी ‘प्लैटिनम’ कैटेगिरी

किसे कितना फायदा?
* बैंक की ओर से ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है।
*सिल्वर कैटिगिरी = 50 हजार रुपये तक ओवरड्राफ्ट।
* गोल्ड = 150000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट
* प्रीमियम = 225000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.
*प्लेटिनम वालों को 300000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *