raajasthaan ke kisaano

राजस्थान के किसानो को 1 वर्ष मे करीब एक लाख कृषि कनेक्शनो के वादे को गहलोत ने किया पूरा

Agriculture Local News Political Top News

जयपुरः राजस्थान मे बनी कांग्रेस की सरकार के मुखिया अशेाक गहलोत ने चुनावो से पहले किये अपने वादे को पूरा करते हुए प्रदेश मे माह जून तक करीब 76432 कृषि कनेक्शन दे दिए गए और बाकी बचे कनेक्शनो को भी इस वर्ष के पूरे होने से पहले ही दे दिए जाएगे ये बात सुत्रो के हवाले से सरकार से चली है|
power-supply-electricity-rajasthan
केन्द्र सरकार की और से दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एंव सौभागय योजना मे राज्य को करीब 932 करोड़ दिया जाना भी अभी बाकी है मंगलवार को उर्जा मंत्री बी डी कल्ला चल रही विघानसभा मे बिजली के बारे मे हुए सवालो का जवाब दे रहे थे उन्होने कहा की देश आजाद होने से पहले राजस्थान मे 13.16 मेगावाट बिजली की पैदावार होती थी उसे उच्च स्तरीय व्यवस्था के तहत बठाकर अब 21 हजार 770.64 मेगावाट बिजली उत्पादन कर दिया है|

साथ ही उर्जा मंत्री ने कहा की पूर्व की भाजपा सरकार ने राजस्थान के किसानो को 2 लाख कृषि कनेक्शन के वादे मे से करीब 80 कनेक्शन ही दिए जबकि राजस्थान मे कांग्रेस की सरकार बनने पर मात्र 6 महिने मे 76432 कनेक्शन कर किसानो को सौगात दी गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *