air india

Air India की फ्लाइट की बढ़ी सुविधाएँ

Business Technology Top News

टाटा ग्रुप के पास पहुंचते ही Air India की देश में टाटा की 3 एयरलाइंस हो गई हैं। इसमें Vistara और AirAsia India शामिल हैं। टाटा ग्रुप ने इन एयरलाइंस के बीच को-ओपरेशन का काम शुरू कर दिया है और इसका सबसे पहले फायदा एअर इंडिया और एयर एशिया इंडिया के ग्राहकों को मिलने जा रहा है।

एयरलाइंस सर्विस :
Air India और AirAsia India में ‘इंटरलाइन कंसिडरेशन ऑन इरेगुलर ऑपरेशंस’ समझौता हुआ है। दोनों एयरलाइंस में से जिस किसी भी एयरलाइन की सर्विस किसी कारण से बाधित होती है, तो उसके यात्रियों को दूसरी कंपनी की पहली उपलब्ध फ्लाइट से उड़ान भरने की सुविधा मिल सकेगी। इससे दोनों कंपनियों को फायदा होगा।

दूसरी फ्लाइट में सीट की उपलब्धता भी देखी जाएगी। एयरपोर्ट मैनेजर इस बारे में फैसला लेगा जो अंतिम निर्णय होगा।

खाने का नया अंदाज:
Air India के टाटा समूह में आते ही कई बदलाव दिखने शुरू हो गए हैं। फ्लाइट के अंदर मिलने वाले खाने में भी कई बदलाव हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *