bank strike

बैंक हड़ताल Dec 2021: दूसरे दिन भी जारी

Top News

बैंकों के निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बैंककर्मियों की हड़ताल जारी है।
सरकारी बैंकों PSB के नौ लाख से अधिक कर्मचारी हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं। इससे बैंकिंग सेवाओं पर असर हो रहा है और आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहले दिन के हड़ताल से करीब 19 हजार करोड़ के बैंकिंग कामकाज के प्रभावित हुए है ।

इन सेवाओं पर हो रहा है असर :

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सीएच वेंकटचलम के अनुसार पहले दिन के हड़ताल से 20.4 लाख चेक का क्लियरेंस अटक गया। 18,600 करोड़ रुपये के बैंकिंग कामकाज प्रभावित हुए। सरकारी बैंककर्मियों की इस हड़ताल के चलते गुरुवार को जमा,
निकासी, चेक क्लियरेंस, लोन अप्रूवल जैसे काम प्रभावित हुए।

प्राइवेट बैंकों में सामान्य कामकाज यथावत :
नौ यूनियनों ने मिलकर इस हड़ताल का आह्वान किया है। इसमें सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं। SBI ,PNB जैसे बैंकों के ग्राहकों को बैंकिंग कामकाज में समस्याएं आ रही हैं। HDFC ,ICICI बैंक समेत सभी प्राइवेट बैंकों में सामान्य कामकाज हो रहा है।

इन सेवाओं पर कोई असर नहीं :
ऑनलाइन माध्यमों से बैंकिंग के कामकाज निपटा लेने वाले ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सभी बैंकों की डिजिटल बैंकिंग सेवाएं , इंटरनेट बैंकिंग , यूपीआई सर्विसेज , मोबाइल बैंकिंग आदि काम कर रहे हैं। बैंक हड़ताल को देखते हुए पहले ही यह व्यवस्था करने में जुट गए थे कि सप्ताह के दौरान ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कतें नहीं हो। एटीएम में कैश को लेकर भी ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *