नेपाल त्रासदी : पीड़ितों की मदद के लिए डेरा सच्चा सौदा की पहल
पूज्य गुरूजी ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फ़ोर्स विंग के सेवादार भेजने के लिए पीएम को लिखा पत्र।
सिरसा (हरियाणा)। नेपाल में आए भूकम्प पीड़ितों के लिए शनिवार रात डेरा सच्चा सौदा की तरफ से रहत सामग्री ली पहली खेप भेजी गयी। पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम जी इन्सां के पवन दिशा निर्देशन में शनिवार शाम को दिल्ली से वायुमार्ग द्वारा 64000 प्रभावितों के लिए खाना भेजा गया और एक टीम नेपाल के लिए रवाना की गयी। वहीं नेपाल व सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं द्वारा रहत शिविर चलाये जा रहे हैं।
शनिवार को नेपाल में भूकम्प त्रासदी का समाचार मिलते ही पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने भूकम्प में मृतकों की आत्मिक शांति व घायलों की तंदरुस्ती के लिए दुआ करते हुए स्वयं व साध संगत से दो बार धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का पवित्र नारा लगवाया। पूज्य गुरु जी ने स्वयं प्रधानमंत्री को भी एक चिट्टी लिख कर भूकम्प पीड़ितों के लिए सेवादारों को भेजने की मांग की। जिसके जवाब में प्रधानमन्री द्वारा भोजन उपलब्ध करवाने को कहा गया है। शनिवार रात्रि लगभग 11 बजे सन्देश मिलने के बाद डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने भोजन पैक बनाकर दिल्ली से वायुमार्ग द्वारा नेपाल भेजे।
रविवार को शाह सतनाम जी धाम में आयोजित रूहानी सत्संग के दौरान पूज्य गुरूजी ने फरमाया की भूकम्प पीड़ितों की मदद करना हम सबका फर्ज है। जल्द ही नेपाल में व भारत में भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों में 2000 सेवादार भेजे जाएंगे, जिनमे डॉक्टर, इंजीनियर, मिस्त्री इत्यादि शामिल है। आप जी ने फरमाया की सेवादारों के साथ कपडे, खाद्य सामग्री, दवाइयाँ आदि भेजी जाएंगी।