vaccination

एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन में हनुमानगढ़ का प्रदेश में दूसरा स्थान

Local News

हनुमानगढ़ जिले में अब जनता कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक हो रही हैं। वैक्सीनेशन सेण्टर के बाहर काफी भीड़ देखने को मिल रही है। खुद वैक्सीनेशन करवाने के साथ-साथ वे अपने परिचितों को भी वैक्सीनेशन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। निदेशालय द्वारा जिले को काफी अधिक संख्या में कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है जो एक ही दिन में आमजन को लगाई जा रही है। इस बार 325 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए थे, जिनमें सभी केंद्रों पर लोग वैक्सीन लगवाने को लेकर उत्साहित थे।

1 सितम्बर को आयोजित कोविड-19 वैक्सीनेशन में हनुमानगढ़ जिले ने कीर्तिमान रचते हुए एक ही दिन में 325 सेंटर्स पर 1 लाख 2 हजार 879 नागरिकों को कोविड वैक्सीनेशन की डोज लगाई, जो बीकानेर सम्भाग में एक दिन में लगाई गई डोज की सर्वाधिक संख्या थी। बीकानेर, चूरू व श्रीगंगानगर में अब तक इतनी अधिक संख्या में वैक्सीन नहीं हो पाया है। राज्य में हनुमानगढ़ जिला एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन करवाने में दूसरे स्थान पर है। गत 30 अगस्त को सीकर में 1,06,038 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया था ,। जोधपुर में भी गत 31 अगस्त को 1,00,011 नागरिकों का वैक्सीनेशन हुआ, जो तीसरे स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *