India Vs England 2nd Test macth

भारत Vs इंग्लैंड दूसरा टेस्ट

Local News Sports

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चल रहा है। पहली पारी में भारत 364 रन पर सिमट गया । इंग्लैंड अब भी भारत से 130+ रन पीछे है। इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवाकर 230+ रन बनाए।
कप्तान रूट और बेयरस्टो ने संभल कर बैटिंग की और पहले सेशन तक एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। इंग्लैंड ने तीसरे दिन 3 विकेट पर 119 रन से खेलना शुरू किया और रूट-बेयरस्टो ने चौथे विकेट के लिए 121 रन की पार्टनरशिप की। लंच के बाद बेयरस्टो 57 रन बनाकर आउट हो गए । उन्हें मोहम्मद सिराज ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। सिराज का यह तीसरा विकेट रहा।
रूट भारत के खिलाफ शानदार फॉर्म में :
रूट ने टेस्ट करियर की 51वीं फिफ्टी और बेयरस्टो ने 22वीं फिफ्टी लगाई। रूट का यह भारत के खिलाफ इंग्लैंड में लगातार चौथा 50+ रन स्कोर है। रूट ने इससे पहले 2018 में केनिंग्टन ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 125 रन और इस सीरीज (2021) के पहले टेस्ट (नॉटिंघम) में 64 और 109 रन की पारी खेली थी।
300+ रन बनाये भारत ने :
भारत ने इंग्लैंड में पहले बैटिंग करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाने के बाद कभी मैच नहीं गंवाया है। टीम इंडिया ने इस मैच से पहले इंग्लैंड में 8 बार 300+ रन का स्कोर बनाया। इसमें से टीम ने 2 मुकाबलों में जीत हासिल की। यह दोनों मैच 2002 में हेडिंग्ले लीड्स में और 2018 में नॉटिंघम में खेले गए थे। वहीं 6 मैच ड्रॉ रहे।
250+ रन बनाने के बाद 11 में से 1 मैच गंवाया:
भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट में पहले बैटिंग करते हुए 250+ रन 11 बार बनाए हैं। इसमें से टीम इंडिया को 4 में जीत मिली और 6 मैच ड्रॉ रहे। सिर्फ 1 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा। यह मैच 1952 में खेला गया था। तब भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 293 रन बनाए थे और हार का सामना करना पड़ा था।

इंग्लैंड की पहली पारी:
मोहम्मद सिराज ने 15वें ओवर में लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए।
सिराज ने सिबली को 11 रन के निजी स्कोर पर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। हमीद को शून्य पर क्लीन बोल्ड किया। रोरी बर्न्स फिफ्टी से चूक गए। उन्हें मोहम्मद शमी ने 49 रन पर LBW किया। बर्न्स ने रूट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप की।
लॉर्ड्स में पहली पारी में 350+ रन बनाने वाली टीम सिर्फ 2 मैच हारी :
टीम इंडिया ने पहली पारी में भले ही उम्मीद से कम रन बनाए हों, लेकिन आंकड़ा भारतीय खिलाड़ियों और फैंस को राहत जरूर देगा। इस ग्राउंड पर अब तक 51 बार किसी टीम ने मैच की पहली पारी में 350 या इससे अधिक का स्कोर बनाया है। ऐसा करने वाली टीम को 28 मैचों में जीत मिली है। सिर्फ 2 बार हार झेलनी पड़ी है। 21 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
भारत ने 88 में 7 विकेट गंवाए :
भारत ने 88 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए। दूसरे दिन टीम ने 3 विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया और 364 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट लिए। उन्होंने रोहित, पुजारा, रहाणे, इशांत और बुमराह को आउट किया। यह 31वीं बार है जब एंडरसन ने पारी में 5 विकेट लिए। ओली रॉबिन्सन को 2, मोइन अली और मार्क वुड को 1-1 विकेट मिला।
भारत की पहली पारी :
पहली पारी में लोकेश राहुल ने 129 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 83 रन, विराट कोहली ने 42 रन और रवींद्र जडेजा ने 40 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर फ्लॉप रहे। पुजारा 9 रन और रहाणे 1 रन बनाकर आउट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *