Kisanon ne Gulab Sinwar ke netrtv me ki vidyut vibhag ke adheekshan abhinyata se Mulakat

किसानों ने गुलाब सींवर के नैतृत्व में की विधुत विभाग के अधीक्षण अभिंयता से मुलाकात

Agriculture Local News Top News

चंदूरवाली ग्राम पंचायत के किसानों ने विधुत आपूर्ति की समस्या को लेकर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाब सींवर से मुलाकात की, समस्या के सामधान के लिए गुलाब सींवर के नैतृत्व में किसानों ने जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड हनुमानगढ़ के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की किसानों ने बताया की सूरेवाला कैंची के पास जो जीएसएस लगाया गया है उसमें लगभग 180 कृषि कनेक्शन है आधे कनेक्शनों की विधुत आपूर्ति संगरिया और आधे कनेक्शनों की हनुमानगढ़ से होती हैं किसान जब विधुत आपूर्ति की समस्या को लेकर संगरिया विभाग के पास जाते है तो वो हनुमानगढ़ का बोलकर अपना पीछा छूटा लेते है।

विधुत आपूर्ति की समस्या का मुख्य कारण जीएसएस में एक मशीन का होना है क्योंकि मशीन पूरा लोड उठा नहीं पाती। किसानों ने संगरिया व हनुमानगढ़ विभाग के हिसाब से अलग-अलग मशीनों की मांग रखी। अधीक्षण अभियंता रामचंद्र वर्मा ने समस्या को गम्भीरता से लेते हुआ समस्या समाधान की बात कही, चंदूरवाली ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने अधीक्षण अभियंता रामचंद्र वर्मा का आभार प्रकट किया, शिष्टमंडल में हरिसिंह गोदारा, उपसरपंच काशीराम सिहाग, विपिन धारणिया, श्रवण कुमार, प्रलाद,सुधीर चाहर, विष्णु , अभय पाल अचरा, रामकुमार भाटी, ओमप्रकाश, छोटुदेव तेजराम, महावीर चाहर, संदीप, जसपाल सिंह, जगदीश और नरेंद्र कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *