Vasundhara Raje-Sangaria

“मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ‘ई-रत्न ऑफ इंडिया’ पुरस्कार से सम्मानित”

Political

जयपुर : राजस्थान की वर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में आईटी क्षेत्र में उठाये गए अपने अभूत पूर्व कदमों से विकास व तकनीक के क्षेत्र पुरे भारत में राजस्थान सिरमौर बन गया है। इसी कड़ी में “कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया” द्वारा आयोजित 52 वें वार्षिक सम्मलेन में 20 जनवरी को कोलकाता में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ई-रत्न ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इसके बाद इस पुरस्कार को सीएम राजे की तरफ से राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने ग्रहण किया। इस मौके पर संचार विभाग एवं सूचना प्रौद्योगिकी , राजस्थान सरकार की टीम के अधिकारी भी इस समारोह में शामिल हुए। इस समारोह में देश के प्रतिष्ठित अवार्ड सीएसआई–निहिलेण्टई-गवर्नेंस अवार्ड्स 2017 द्वारा प्रदेश की कई योजनाओं को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया।

“राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की योजनाओं ने समारोह में कई अवार्ड्स प्राप्त किये जिनमें से प्रमुख है:”
• महिला सुरक्षा के क्षेत्र में “राज महिला सुरक्षा” सर्वश्रेष्ठ तकनीक अवार्ड से सम्मानित।
• राजस्थान को “स्टेट केटेगरी अवार्ड” से भारत में ई-गवर्नेंस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में सम्मानित किया गया।
• शिक्षा के क्षेत्र में “राज ई-ज्ञान” पुरस्कार।
“फ्रॉड डिटेक्शन फ्रेमवर्क” को सीएसआईनिहिलेण्ट अत्याधुनिक तकनीक अवार्ड।
• जल आत्मनिर्भरता व जल स्वावलम्बन के क्षेत्र में “मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान” को ई-गवर्नेंस अवार्ड।
• स्वास्थ्य के क्षेत्र में “भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना” से सम्मानित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *