Shoaib Malik

शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए ठोका सबसे तेज टी20 पचासा,

National Sports

शोएब मलिक ने रविवार को शारजाह में स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट मैच में इतिहास रचा। वह टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। इस पारी के दौरान उनकी पत्नी सानिया मिर्जा भी बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ स्टेडियम शोएब की हौसला अफजाई करती दिखी ।
शोएब ने आखिरी 2 ओवर में 8 गेंदें खेलकर 37 रन बनाए। शोएब के दम पर पाकिस्तान 20 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बनाने में सफल रहा। शोएब 18 गेंद में 54 रन बनाकर नाबाद रहे।
शोएब मलिक जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए तब पाकिस्तान का स्कोर 15 ओवर में 3 विकेट पर 112 रन था। इसके बाद पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने सिर्फ 18 गेंद में फिफ्टी जड़कर अपने देश के लिए सबसे तेज पचासा बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर निदा डार का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। निदा डार ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से 20 गेंद में अर्धशतक लगाया था।

शोएब को छक्के पे छक्का लगाते देख उनकी पत्नी और बेटे की ख़ुशी देखते ही बनती थी। सानिया के शोएब के लिए चीयर करने के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर वायरल हो गए। उनके फैंस ने सानिया को अपने पति के लिए लकी चार्म होने का श्रेय दिया।

ट्विटर :
@Iam_Mian ने ट्विटर पर लिखा, ‘सानिया मिर्जा हमेशा से शोएब मलिक के लिए एक लकी चार्म रही हैं, क्योंकि जब भी वह उनका समर्थन करने के लिए मैदान में आती हैं, तो उन्होंने हमेशा दमदरा प्रदर्शन किया है।’
@Ayemanmalik01 ने लिखा, ‘हर कामयाब मर्द के पीछे औरत का हाथ होता है!!’
@TWrites11 ने लिखा, ‘सानिया मिर्जा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इकलौती भारतीय हैं।’
@Mahii_taekook07 ने लिखा, ‘हम इस मांग के साथ याचिका दाखिल करते हैं कि जब भी पाकिस्तान खेल रहा हो सानिया मिर्जा उस मैच में जरूर मौजूद रहें।
@DareliAhmad ने लिखा, ‘सिर्फ 18 गेंद में 54 रन.. 300 का स्ट्राइक रेट। पाकिस्तान के लिए सबसे तेज टी20 अर्धशतक। धन्यवाद सानिया मिर्जा।’

शोएब मलिक के रिकॉर्डस :
पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी (पुरुष और महिला दोनों में) ।
पुरुषों में उमर अकमल का रिकॉर्ड तोड़ा। उमर अकमल ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एजबेस्टन में 21 और 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में 22 गेंद में पचासा ठोका था।
टी20 वर्ल्ड कप में 18 गेंद में अर्धशतक लगाने वाले मलिक तीसरे क्रिकेटर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *