Bhagwant Mann

भगवंत मान का शपथ ग्रहण समारोह: 4 लाख लोगों की मौजूदगी में भगवंत मान लेंगे सीएम पद की शपथ

Local News

पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद आज भगवंत मान मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में दोपहर 12:10 बजे होगा। भगवंत मान जी के शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के अन्य नेता शामिल होंगे। पंजाब विधानसभा की 117 सीटों में से आप ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की है। समारोह में किसी प्रकार का दंगा ,भगदड़ न हो इसके लिए पुख्ता पुलिस सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

समारोह के लिए इंतजाम :
समारोह में 4 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है । भगवंत मान ने पंजाब के लोगों को बसंती पगड़ी पहनकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आग्रह किया है । शपथ ग्रहण समारोह स्थल को पूरी तरह पीले रंग में सजाया गया है।
जनता के लिए 50 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। शपथ ग्रहण समारोह स्‍थल करीब 4 एकड़ में बनाया गया है। जिला प्रशासन ने शपथ ग्रहण समारोह के चलते भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए 16 मार्च को विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है।
करीब 50 एकड़ की जमीन से गेहूं की फसल को हटाकर वहां 25 हजार वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई है। इस शपथ ग्रहण समारोह की थीम रंग दे बसंती रखी गई है। इसमें किसी भी वीवीआईपी मेहमान को नहीं बुलाया गया है। रंग दे बसंती गाना पंडित राम प्रसाद बिस्मिल ने लिखा था, लेकिन यह कहा जाता है कि फांसी के लिए जाते समय इसे भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने गाया था।
भगवंत मान ने एक वीडियो जारी करके लोगों से पीले रंग की पोशाक पहनकर इसमें आने को कहा है। वहीं आप के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि हमारे लिए वीवीआईपी पंजाब की जनता है। हमने उन्‍हें बड़ी संख्‍या में आने के लिए आमंत्रित किया है। ऐसे में राज्‍य में पीले रंग की पगड़ी की कमी हो गई है। यह पंजाब के लोगों का समारोह है। वह भगवंत मान को मुख्‍यमंत्री की शपथ लेते देखना चाहते हैं।
दूर के इलाकों में रहने वाले लोग खटकड़ कलां में पहुंचना भी शुरू हो गए हैं। भीड़ के कारण सड़कों पर जाम रहेगा। ऐसे में राज्‍यपाल बनवारी लाल और भगवंत मान हेलीकॉप्‍टर के जरिये शपथ ग्रहण स्‍थल पर पहुंचेंगे। इसके लिए हेलीपैड बनाया गया है। सड़क के रास्‍ते में पड़ने वाले टोल बूथ को फ्री रखने का आदेश दिया गया है।
लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। पंजाबी कॉमेडी के जरिए पहले से ही मान जी लोगों के दिलों में अपनी एक विशेष पहचान बना चुके है।

मंच व्यवस्था :
मंच के तीन हिस्‍से बनाए गए हैं। बीच के हिस्‍से में भगवंत मान और राज्‍यपाल रहेंगे। दूसरे हिस्‍से में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के सदस्‍य बैठेंगे। तीसरे हिस्‍से में आप के विधायक रहेंगे। शपथ ग्रहण के बाद भगवंत मान लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शाम को मुख्‍यमंत्री कार्यालय में कामकाज संभालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *