तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार दोपहर एक हेलीकॉप्टर हादसा हुआ। भारतीय वायुसेना के इस हेलीकॉप्टर का नाम Mi-17V5 था। इस हेलीकॉप्टर में डबल इंजन था। हादसे के वक्त (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत इस हेलीकॉप्टर में सवार थे जिनकी दर्दनाक मौत हो गई है।
उसमें 14 लोग सवार थे। सीडीएस रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी हेलिकॉप्टर में सवार थीं। इस भयावह घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने भी दुःख जताया है।
मृतकों के पार्थिव शरीर के गुरुवार शाम तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं। देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है। मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता और वीरता से चिह्नित थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैं तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है। उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख जताते हुए कहा कि देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन है। क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद दुर्घटना में खो दिया है। वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने अत्यंत भक्ति के साथ मातृभूमि की सेवा की है. उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।
रक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना पर दुख जताते हुए लिखा कि मैं जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. अपनी जान गंवाने वाले अन्य सभी लोगों के प्रति भी हार्दिक संवेदना. इस दुख की घड़ी में भारत एक साथ खड़ा है।
बीजेपी नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्डा ने भी हादसे पर दुख जाहिर किया है।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख जताते हुए ट्वीट किया है।
हेलिकॉप्टर MI17 V5 की विशेषताएँ :
हेलिकॉप्टर MI17 V5 आधुनिक तकनीकों से लैस होता है। यह हेलिकॉप्टर वायु सेना के कई महत्वपूर्ण अभियानों का हिस्सा भी रहा है। यह विमान विश्व के सबसे आधुनिक हेलिकॉप्टरों में से एक है। इसकी तैनाती सेना और आर्म्स ट्रासपोर्ट में भी की जा सकती है। सर्च ऑपरेशनों, पट्रोलिंग, राहत एवं बचाव अभियानों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
रफ्तार :
इस हेलिकॉप्टर की अधिकतम रफ्तार 250 किमी/घंटा है यह 6000 मीटर की अधिकतम ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम है।
क्ष्रमता :
एक बार ईंधन भरने के बाद यह 580 किमी. की दूरी तय करता है। दो सहायक ईंधन टैंक भरने के बाद यह 1065 किमी की दूरी तय कर सकता है।
सर्जिकल स्ट्राइक में भी हुआ इस्तेमाल :
2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के दौरान एनएसजी कमांडो इसी हेलिकॉप्टर्स से कोलाबा में आतंकियों से मुकाबला करने उतरे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक,सितंबर 2016 में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी लॉन्च पैड को तबाह करने के लिए की गई सर्जिकल स्ट्राइक में भी इनका इस्तेमाल किया गया था। भारत के पास वर्तमान में 150 से ज्यादा Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर्स हैं। इनमें से सबसे आखिरी विमान जनवरी 2016 में रूस ने भारत को सौंपा था।