WhatsApp Updated

व्हाट्सएप नया अपडेट

Featured Technology

WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स जारी करता रहता है। व्हाट्सएप्प की प्राइवेसी में बदलाव किया है।

पहले WhatsApp में गायब होने वाले मैसेज का फीचर दिया गया था अब यूजर्स  के पास सभी नए वन-ऑन-वन चैट के लिए disappearing messages ऑटोमैटिकली टर्न ऑन करने का ऑप्शन रहेगा।

इस फीचर को ऑन करने से WhatsApp चैट्स के सभी फ्यूचर मैसेज ऑटोमैटिकल डिलीट हो जाएंगे। WhatsApp यूजर्स के पास अब एक नया ऑप्शन होगा जिससे वो नए चैट्स के लिए इस फीचर को डिफॉल्ट टर्न ऑन करके रख सकते हैं।
WhatsApp ने डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को पिछले साल नवंबर में जारी किया था। इसमें 7 दिन का ऑप्शन अभी भी मौजूद रहेगा। यूजर्स जो इस फीचर का ऑन करेंगे उनके चैट में एक मैसेज डिस्प्ले होगा जो लोगों को इस बारे में बताएगा।
अगर यूजर्स मैसेज को परमानेंट रखना चाहते हैं तो वो किसी पार्टिकुलर चैट dissapearing मैसेज फीचर को हटा सकते हैं। ये नया सेटिंग ग्रुप चैट को अफैक्ट नहीं करेगा। WhatsApp ने ग्रुप के लिए एक नया ऑप्शन ऐड किया है। इससे ग्रुप क्रिएट करते टाइम डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को एनेबल करने का ऑप्शन मिलेगा। ये फीचर ऑप्शनल है और ये यूजर्स के पिछले चैट को चेंज या डिलीट नहीं करेगा। Disappearing messages सेटिंग से पुराने सेंड किए या रिसीव चैट अफैक्ट नहीं होंगे। इंडीविजुअल चैट के लिए यूजर्स डिसअपीयरिंग मैसेज को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

इस फीचर से अब पुराने डिलीट हुए मैसेज को सर्च नहीं किया जा सकता है। इस फीचर चैट हिस्ट्री क्लियर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *