andhra pradesh supreme court

आंध्र प्रदेश में रद्द की गई 10वीं और 12वीं की परीक्षा

National Schools and Colleges Top News

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। राज्य बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा रद्द करने से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश सरकार के खिलाफ सख्त टिप्पणी की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी बच्चे को कुछ भी हुआ तो जिम्मेदारी आंध्र प्रदेश सरकार की होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश सरकार से कहा कि वह 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं कराने की अनुमति नहीं देगी और जब तक वह इस बात से संतुष्ट नहीं होती कि कोविड-19 के कारण किसी की मौत नहीं होगी। पीठ ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं कराने के आंध्र प्रदेश सरकार के फैसले पर कड़े सवाल किए। पीठ ने कहा, ‘‘हम उन एहतियाती कदमों से संतुष्ट नहीं हैं जो आप परीक्षाएं कराते वक्त उठाएंगे। आपने जो व्यवस्था दी है हम उससे आश्वस्त नहीं हैं। जब तक हम संतुष्ट नहीं होते कि आप बिना किसी के हताहत हुए परीक्षाएं कराने में सक्षम हैं तब तक हम आपको परीक्षाएं कराने की अनुमति नहीं देंगे।’’

‘‘परीक्षा के दौरान किसी की मौत होने के मामले में मुआवजे के पहलू को हमें देखना होगा। कुछ राज्यों ने कोविड के कारण होने वाली मौत के लिए एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है। हम उस पहलू के जरिए भी चीजों को देख सकते हैं।’’

शीर्ष अदालत कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाएं न कराने के राज्य सरकारों को निर्देश देने का अनुरोध करने वाली एक याचिका पर सुनवाई कर रही है। कोर्ट बच्चों की जिंदगी के साथ खेलने की अनुमति नहीं देती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *