दिल्ली : पूरे उत्तर भारत में आज 12 बजकर 42 मिनट पर, भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। उत्तरी भारत में दिल्ली NCR,जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, हरियाणा,पंजाब,हिमाचल,श्रीनगर क्षेत्र भूकंप से प्रभावित रहे। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश रहा और वहां भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। इसके साथ ही पाकिस्तान में इसका ज्यादा प्रभाव दिखा। पाकिस्तान में भूकंप से एक की मौत हो गयी और 9 लोग घायल हो गए।