बादल फटने कहर

बादल फटने से किश्तवाड़ व लाहौल-स्पीति में कहर

Top News

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से टूरिस्ट फस गए है। किश्तवाड़ व लाहौल स्पीति में एयरफोर्स लापता हो चुके लोगों को ढूंढ़ने में लगी हुई है। NDRF, SDRF की टीमें भी सर्च ऑपरेशन में लगी हुई हैं। फंसे हुए लोगों तक ज़रूरत का सामान पहुँचाया जा रहा है।

लाहौल स्पीति में 200 से ज्यादा टूरिस्ट के फसे होने की आशंका : हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में भी पर्यटक फंसे हुए हैं। केलांग और उदयपुर के बीच कुल 221 लोग फंसे हुए हैं। इनमें से कुल 191 लोग हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से ही हैं। 30 पर्यटक बाहरी राज्यों से आए हैं। लाहौल स्पीति में पंजाब, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली और ओडिशा के लोग फंसे हुए हैं।

अभी अस्थाई तौर पर प्रशासन की ओर से खाने-पीने, रहने का इंतज़ाम किया गया है। अगर शुक्रवार को मौसम सही रहता है, तो हेलिकॉप्टर की मदद से लोगों को निकाला जाएगा और इसके बाद मनाली शिफ्ट किया जा सकता है। 28 जुलाई को बादल फटने के बाद जिला मुख्यालय केलांग से लगभग 15 किलोमीटर दूर लाहौल-स्पीति के उदयपुर उपखंड में तोजिंग नदी में अचानक आई बाढ़ में सात लोग बह गए थे। इसके अलावा तीन लोग लापता है, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वह भी पानी के तेज बहाव में बह गए होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *