Tokyo Olympic gold medal

Tokyo Olympic : एक ही मुकाबले में 2 प्लेयर को मिला गोल्ड मेडल

Sports Top News

Tokyo Olympic में पुरुषों की हाई जंप प्रतियोगिता के दौरान दो खिलाड़ियों ने आपस में एक गोल्ड मेडल शेयर किया। इसके बाद दोनों भावुक हो गए और एक दूसरे के गले मिले।

ये गोल्ड मेडल कतर के मुताज बरशीम और इटली के गियानमार्को टेम्बरी ने शेयर किया है। हाई जंप मुकाबले के दौरान दोनों बराबरी पर थे, ऐसे में दोनों के सामने जंप ऑफ का प्रस्ताव रखा गया। बरशीम ने गोल्ड मेडल शेयर करने की बात कही, जिसकी मंजूरी रेफरी ने दे दी।

इस तरह दो खिलाड़ियों ने एक मेडल शेयर किया। मेडल मिलने के बाद दोनों खिलाडी भावुक होकर एक दूसरे के गले लगे। बरशीम और टेम्बरी ने हाई जंप के फाइनल में 2.37 मीटर जंप के साथ मुकाबला खत्म किया। दोनों ही तीन-तीन बार 2.39 मीटर जंप की कोशिश में नाकाम रहे।

इस पर ओलंपिक रेफरी ने दोनों को जंप ऑफ रूल के बारे में बताया और कहा कि इस जंप ऑफ में जो जीतेगा गोल्ड मेडल उसका होगा। इसी दौरान कतर के एथलीट बरशीम ने पूछा कि क्या दोनों को गोल्ड मिल सकता है? इस पर रेफरी ने हामी भरी और मेडल कतर और इटली के खिलाड़ियों के बीच शेयर हो गया। बरशीम और टेम्बरी दोनों अच्छे दोस्त हैं।

इस बारे में खुद बरशीम कहते हैं कि हम दोनों ने एक दूसरे को देखा और आपस में ही समझ लिया कि आगे मुकाबले की जरूरत नहीं है। वह मेरे करीबी दोस्तों में है। बरशीम ने लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। फिर रियो ओलंपिक में भी उन्होंने सिल्वर हासिल किया था।

वह साल 2017 और 2019 में दो वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं। व

हीं इटली के टेम्बरी की बात करें तो 2016 रियो ओलिंपिक से पहले उनके पैर में चोट लग गई थी। चोट के बाद टेम्बरी वापसी चाहते थे। लेकिन उन्हें अब गोल्ड मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *