gehoon se bhare trak

गेहूं से भरे ट्रक को जलाकर खुर्द बुर्द करने के आरोप में दो जने गिरफ्तार

Top News

संगरिया पुलिस थाना के अन्तर्गत गांव नुकेरा से संगरिया पुलिस के ए एस आई हरबंश लाल व उनकी टीम के द्धारा गेहू से भरे हुए ट्रक को जलाकर खुर्दबुर्द करने के आरोप में दो जनो क्रमशः शेखर पुत्र आत्माराम जाट व सुनील कुमार पुत्र पृथ्वी राज जाट निवासी अमरपुरा जालू खाट को गिरफ्तार किया है। जो आपस मे जीजा-साला है। दोनो अरोपियो को गिरफ्तार कर काॅर्ट में पेश किया गया और काॅर्ट से रिमांड के आर्डर ले कर आरोपियो से पुछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले मे प्रथम द्ष्टीय जांच में कुल चार लोगो को जेल भेज चुकी है। और पुलिस हर एंगल से जांच कर पूछताछ कर रही है संगरिया पुलिस थाना के ए एस आई हरबंश लाल के अनुसार पुलिस ने अब तक इस मामले मे कुल 660 बैगो मे से 538 बैग बरामद कर लिए है। और पुलिस ने जला हुआ ट्रक व जला हुआ गेंहु भी बरामद कर लिया है।
रिपाॅर्ट के मुताबिक अबोहर फाजिल्का पंजाब निवासी प्रमोद कुमार पुत्र हंसराज अरोड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की मेरी अबोहर फाजिल्का में आरती ईन्टरप्राइजैज मैर्सज का कार्य भारतीय खादय निगम का गेहु भिजवाने का कार्य है। इसी के तहत मैने सादुलशहर की राम जी कम्पनी के ट्रक आर जे 13 जी बी 9101 में सगंरिया से फतेहनगर उदयनपुर के लिए इस ट्रक में करीब 660 बैग दिनांक 27 जुन 2019 को भरवाकर 24 हजार अग्रीम किराया देकर रवाना किया था। जिस ट्रक पर गेहू भेजा जा रहा था उसके ड्राईवर ने 29 जुलाई जक गेहू को फतेहनगर उदयनपुर नही पहुचाया। और उसी दिन जब मैने अखबार मे ट्रक के जलने की खबर पढी तो मैने वहा जाकर मौका देखा तो वहा सिर्फ 50-60 बैग ही गेहू जला हुआ मिला और मुझे बाकी गेहू खुर्दबुर्द मिला।
संगरिया पुलिस थाना ए एस आई हरबंश लाल के अनुसार ड्राईवर फिरोजखान नही था ड्राईवर बलविन्द्र सिंह था जिसने ट्रक जलने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी ।
आरती ईन्टरप्राइजैज मैर्सज के मालिक प्रमोद कुमार ने गेहू को जला खुर्दबुर्द करने के आरोप मे ट्रक चालक फिरोजखान, बलविन्द्र सिंह व ट्रक के मालिक विनोद कुमार पर षड़यत्र कर गेहू को खुर्दबुर्द करने के आरोप मे संगरिया पुलिस थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *