impact of election on stock market

चुनाव का शेयर मार्केट पर प्रभाव

Business Local News Top News

घरेलू शेयर बाजार करीब 1 महीने से घाटे में है। एक्जिट पोल आने के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव चल रहे है। गुरुवार को हो रही गिनती के बीच शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही है। सुबह साढ़े 10 बजे सेंसेक्स 1354 अंक चढ़कर 55,980 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी में शानदार 381 अंकों की तेजी है।

Axis Bank बैंक में शानदार 7 फीसदी की तेजी, टाटा मोटर्स में साढ़े 6 फीसदी और SBI में 5 फीसदी तेजी आई है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की वापसी नजर आ रही है।

प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 2.5 फीसदी था। एसजीएक्स निफ्टी भी मजबूत बना हुआ था। सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 1130 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 55,800 अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 16.650 हो गया।

रूस-यूक्रेन लड़ाई का प्रभाव :
रूस और यूक्रेन लड़ाई के चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों में बिकवाली का माहौल बना हुआ है। इन सब घटनाक्रमों के बीच क्रूड ऑयल में उबाल है और यह 14 साल के रिकॉर्ड हाई लेवल पर जा चुका है। रूस के तेल और गैस पर अमेरिका के प्रतिबंध के बाद इन्वेस्टर्स सहमे हुए हैं। भारत के बाजार में भी यह ट्रेंड साफ दिख रहा है क्योंकि एफपीआई लगातार पैसे निकाल रहे हैं।
रूस के विदेश मंत्री Sergei Lavrov बातचीत के लिए तुर्की पहुंच चुके हैं। आज वह यूक्रेन के विदेश मंत्री Dmytro Kuleba से मुलाकात करने वाले हैं। जंग शुरू होने के बाद दोनों विदेश मंत्री पहली बार मुलाकात कर रहे हैं। जापान का निक्की 3.4 फीसदी चढ़ गया। ऑस्ट्रेलियाई बाजार 1 फीसदी तक मजबूत हो गए। चीन का शंघाई कंपोजिट 1.96 फीसदी , हांगकांग का हैंगसेंग 1.8 फीसदी की मजबूती में रहा।
बुधवार को सेंसेक्स 1,223.24 अंक (2.29 फीसदी) के फायदे के साथ 54,647.33 अंक पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 331.90 अंक (2.07 फीसदी) मजबूत होकर 16,345.35 अंक पर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *