Niraj chopra

नीरज चोपड़ा बोले हिंदी के पक्ष में – हिन्दी बोलने में शर्म कैसी?

Press release Sports Top News

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मैडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा सुर्खियों में हैं। भारत ने 2008 के बाद किसी व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सोमवार को भारत लौटने पर उनका भव्य स्वागत हुआ। उनके कई इंटरव्यू भी सामने आए हैं जिसमें उन्होंने आगे प्लान का प्लान साझा किया है। लेकिन उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एंकर ने उनसे अंग्रेजी में सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि भाई हिंदी में पूछ लो।

जब इंटरव्यू में उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में पूछा गया तो नीरज चोपड़ा ने कहा, पर्सनल लाइफ में जैसे मैं आपके सामने बैठा हूं वैसा ही हर किसी के साथ रहता हूं। हिंदी भाषा से प्यार और लंबे बाल रखने के सवाल पर नीरज ने कहा, ‘हां मुझे याद है, मैं एक अवार्ड फंक्शन में गया था। मुझे लंबे बाल रखने का शौक है। मेरी इंग्लिश इतनी अच्छी नहीं है। तो मैंने उनको बोला था कि हिंदी में बात कर लेते हैं। भारत में लोग अंग्रेजी बोलते हैं, मुझे लगता है कि हिंदी को सपोर्ट करना चाहिए.’हिंदी बोलने वालों को हीन भावना से ग्रसित नहीं होना चाहिए। हिंदुस्तान से हैं तो सबको हिंदी बोलनी चाहिए। इंग्लिश भी आनी चाहिए, ऐसे नहीं बोलना चाहिए कि भई मत सीखो, वो भी सीखो, लेकिन हिंदी बोलनी चाहिए और उसमें भी प्राउड फील करो। दूसरे देश के कई बड़े खिलाड़ी हैं, बहुत कम खिलाड़ी हैं जिन्हें अच्छी इंग्लिश आती है। वो अपनी ही भाषा में बोलते हैं। अपनी भाषा में गर्व महसूस होना चाहिए.’
नीरज चोपड़ा का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग नीरज की तारीफ कर रहे हैं।
2019 में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवार्ड समारोह में नीरज चोपड़ा भी शामिल थे। कार्यक्रम में एंकरिंग कर रहे कमेंटर जतिन सप्रू ने नीरज चोपड़ा से कहा था कि भई हिंदी में पूछ लो। इसके बाद जतिन सप्रू ने हिंदी में सवाल करने शुरू किए थे।
फैन फॉलोइंग और लड़कियों में क्रेज को लेकर नीरज चोपड़ा ने कहा कि अच्छी बात है। लेकिन उनका पूरा फोकस अभी खेल पर रहेगा। नीरज चोपड़ा फिट हैं और किसी फिल्मी हीरो से ज्यादा उनके चाहने वाले हैं? तो गोल्डन ब्यॉय ने कहा, देखिए, यह अच्छी बात है कि लोग पसंद कर रहे हैं कि लेकिन फिलहाल उनका फोकस पूरी तरह खेल पर है।
नीरज ने कहा, यही कहेंगे कि अच्छी बात है कि लोगों का इतना प्यार मिल रहा है लेकिन उनका ध्यान पूरी तरह खेल पर है. अगले साल कॉमनवेल्थ एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप है। फिर आगे के टूर्नमेंट्स आ जाएंगे और फिर अगले ओलिंपिक्स आ जाएंगे।
अगली बार गोल्ड जीतने के सवाल पर नीरज चोपड़ा ने कहा कि वह तो समय पर पता चलेगा। मगर अपनी तरफ से पूरी मेहनत करेंगे। इसकी कोशिश करूंगा कि सुपरस्टार वाली फीलिंग न ही आए तो अच्छा रहेगा। स्पोर्टस में ऐसी फीलिंग आना खतरनाक बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *