Vishnudutt Vishnoi

पुलिस इंस्पेक्टर विष्णुदत्त विश्नोई के बेटे ने दी जान ,जानिए क्या है मामला

Local News

गत वर्ष 23 मई को आत्महत्या करने वाले राजस्थान पुलिस के दिवंगत इंस्पेक्टर विष्णुदत्त विश्नोई के 15 साल के बेटे ने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

परिजनों को जब इस बात का पता चला तो कोहराम मच गया। आत्महत्या की सूचना मिलने पर पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर विश्नोई के बेटे को फंदे से नीचे उतारकर PBM अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद इलाके में मातम पसर गया।

पुलिस के अनुसार, दिवंगत पुलिस निरीक्षक विष्णु दत्त की पत्नी उमेश देवी अपने दो बच्चों के साथ बीकानेर की खतूरिया कॉलोनी में रहती हैं। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को उमेश देवी घर पर पूजा कर रही थीं। उसी दौरान उनका 15 साल का बेटा घर में ही पढ़ाई कर रहा था। पढ़ाई करते-करते वह बिना बताए अपने घर के ऊपर बने कमरे में चला गया। काफी देर तक जब वह नीचे नहीं आया तो उमेश देवी ने उसे आवाज भी लगाई। कोई जवाब न आने के बाद परिजन उसे देखने ऊपर के कमरे में गए।

आत्महत्या का कारण : जानकारी मिली है की वह अपने पिता की मौत के गम को सहन नहीं कर पा रहा था। इस कारण वह सदमे में था।

बेटे को फंदे पर झूलता देखकर निकली पैरों तले जमीन : कमरे का नजारा देखने के बाद उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। नाबालिग बेटा कमरे में फांसी के फंदे पर झूल रहा था। यह देखकर घर में कोहराम मच गया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और फांसी पर झूल रहे नाबालिग को नीचे उतारा। उसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी।

11वीं क्लास में पढ़ता था नाबालिग : लड़का 11वीं क्लास में पढ़ता था। आत्महत्या की सूचना पर जेएनवीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पीबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। विष्णुदत्त विश्नोई ने 23 मई 2020 को आत्महत्या की थी : विष्णुदत्त विश्नोई का परिवार गंगानगर के रायसिंहनगर तहसील के लूनेवाला गांव का रहने वाला है। विष्णुदत्त विश्नोई ने चूरू जिले में राजगढ़ थानाधिकारी के पद पर रहते हुए अपने सरकारी आवास पर 23 मई 2020 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सीबीआई अभी इस मामले की जांच कर रही है। विश्नाई की मौत के बाद उनका परिवार बीकानेर में खतुरिया कॉलोनी में रहने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *