संगरिया में गुरुवार को तीसरे दिन फिर बारिश हुई संगरिया में 30 एसएम बारिश दर्ज की गई | और संगरिया के आस पास के गांवों में बी अच्छी बारिश होने के समाचार मिले है | बारिश दोपहर 1 बजे से शुरू हुई | मगर 30 मिंट बाद बंद हो गई | उसके बाद रुक रुक कर बारिश होने लगी | और शाम 4 बजे आसमान पर काली घटाए छा गई और लगातार बारिश होना शुरू हो गई बारिश के कारण शहर के निचले भाग में पानी भर गया | नई धान मंडी , कोर्ट रोड , गुरद्वारा रोड मुख्या बसस्टेंड , गुरुनानक बस्ती इन सब इलाकों में ज्यादा मात्रा में पानी भरा हुआ है| समाचार पत्र लेखे जाने तक भी बारिश हो रही थी| तहसीलदार एसएन सुथार ने बताया की 5 बजे तक तो 20 एमएम और उसके बाद लगभग 10 बारिश हुई और कुल 30 एमएम संगरिया में हुई है |