अमेरिका की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने पैर चोट के कारण अगले हफ्ते होने वाले यूएस ओपन में न खेलने का फैसला लिया है । उनको जून में विंबलडन के पहले दौर के मुकाबले के पहले सेट के दौरान दायें पैर में चोट लग गई थी। विलियम्स ने कहा कि उनकी चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। सेरेना चोट की वजह से ओलिंपिक में भी हिस्सा नहीं ले पाई थीं। वह सिनसिनाटी ओपन से भी बाहर रही थीं। विलियम्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अपनी मेडिकल टीम और डाक्टरों से बातचीत करने के बाद उनकी सलाह मानते हुए मैंने यूएस ओपन से अपना नाम वापस लेने का फैसला लिया, जिससे मैं पूरी तरह से चोट से उबर सकूं। न्यूयार्क मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है। मैं अपने प्रशंसकों को याद करूंगी।’
खिलाडि़यों को मिलेंगी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सेवाएं : यूएसटीए, यूएस ओपन के दौरान खिलाडि़यों को मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सेवाएं मुहैया कराएगा। यूएसटीए ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य सहित खिलाडि़यों के स्वास्थ्य से जुड़े सभी पहलुओं पर व्यापक और समग्र दृष्टिकोण रखा जाए। यूएसटीए के उपाध्यक्ष डा. ब्रायन हेनलाइन ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य खिलाडि़यों के लिए मानसिक स्वास्थ्य सेवा को उसी तरह से उपलब्ध कराना है जैसे कि टखने में मोच के लिए स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जाती है।’ मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका ने मई में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कारणों से फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया था जिसके बाद खिलाडि़यों के मानसिक स्वास्थ्य पर लोगों का ध्यान गया। टेनिस में अन्य खिलाडि़यों और अन्य खेलों ने भी इस पर चर्चा की।