जैसा की आज आप देख रहें हैं…. पुरे देश का मीडिया डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के केश के फैंसले को लेकर तरह – तरह की ख़बरें दे रहा है | जिसके चलते इस केश से जुड़ी हर सचाई दिखाने का झूठा दावा कर रहा है |
पिछले कुछ दिनों से सिर्फ डेरा और डेरा प्रमुख से जुडी ख़बरें ही दिखा रहा है|
यह सब देख कर मेरे मन में बार-बार यह सवाल आ रहे हैं….. क्या इस केश में सिर्फ डेरा प्रमुख ही हैं क्या?
जिन्होंने यह केश किया है, डेरा प्रमुख पर झूठे Allegations लगाए हैं … वो लोग कहाँ गायब हैं ?? .. मीडिया उनको क्यों नहीं दिखाता???
क्या कभी उनकी कोई फोटो, कोई वीडियो क्लिप , कोई statements जो मीडिया की तरफ से दिखाई गयी हो ? आप खुद भी कोशिश करके देखें क्या पता आपको उनकी की कोई Identity (कोई फोटो, नाम, पता ) मिल जाये। .. अगर आपको मिले तो कृपा मुझे भी जरूर भेजना, क्यूंकि मुझे तो कहीं नहीं मिला |
मैंने यह सभी सवाल में एक फेमस न्यूज़ चैनल वाले भी से पूछे, लेकिन उसका उत्तर था “उनको अभी ढूंड रहे है, उनका भी statement लेंगे? ”
डेरे की हर आगे पीछे की History दिखाने वाला मीडिया झूठे Allegations लगाने वालों के बारे में कुछ क्यों नहीं दिखा रहा ? सिर्फ डेरा प्रमुख ही बदनाम क्यों ? ….
बाकी रही फैंसले की बात वो तो कुछ भी हो सकता है और पैसे से कुछ व् बनाया जा सकता है |
मुझे नहीं पता की आप लोग इससे पढ़ने के बाद आप खुद उनकी ( केस दर्ज करने वालों की ) सच्चाई जानने की कोशिश करेंगे भी या नहीं, या फिर सिर्फ पूरी दुनिया की तरह सिर्फ तमाशा देख कर ही खुश हो ?
वर्ना सिर्फ एक गुमनाम चिट्ठी के आधार पर किसी पर केश कर देना और उसके आधार पर किसी 10 साल तक परेशान करना कितना सही है ?