MSG

सिर्फ 1 दिन और इंतजार – ‘एमएसजी’

Entertainment Top News

साल की सबसे चर्चित फिल्म के रिलीज़ होने में 1 दिन और।
१३ को रिलीज़ होगी एम एस जी द मैसेंजर

 एमएसजी द मैसेंजर को रिलीज़ होने में सिर्फ दो दिन शेष रह गए हैं। इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। यह फिल्म १३ फ़रवरी को देश के साथ साथ विदेशों में भी बड़े परदे पर देखी जा सकेगी। फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर एमएसजी के फैन एक दूसरे को ट्वीट करके अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं। सोसियल साइटों पर एमएसजी के प्रशसकों की संख्या ४ करोड़ का आंकड़ा पर कर चुकी है। फिल्म के ट्रेलर, टीजर और गाने तो पहले ही बच्चे बच्चे की जुबान पर चढ़ गए हैं। इस फिल्म में समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का सन्देश दिया है।  इससे पहले किसी भी धार्मिक गुरु ने इस तरह सन्देश देने का नही सोचा।  संत गुरमीत राम सिंह जी इन्सां का कहना है की संत या गुरु समय के अनुसार ही लोगों को सन्देश देने के तरीके बदलते है।  आज की युवा पीढ़ी फिल्मों की ओर ज्यादा आकर्षित होती है, इसलिए ही गुरु जी ने फिल्म को ही सन्देश देने का तरीका बांया है।  डेरा सच सौदा के द्वारा १०५ मानवता भलाई के कार्य किये जाते हैं और इस फिल्म के माध्यम से भी गुरु जी सबको यही शिक्षा देते नजर आएंगें। फिल्म से होने वाली कमाई को थैलीसीमिया और एच आई वी के इलाज के लिए खर्च किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *